Tata Curvv SUV : टाटा अपनी Tata Curvv SUV जल्द करेगा लॉन्च, मिलेंगे कई पावरट्रेन ऑप्शन

KNEWS DESK – भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स अपनी टाटा कर्व एसयूवी को जल्द लॉन्च करेगी| भारत में कार का इंतज़ार  लंबे समय से हो रहा है| कंपनी ने अपने इस मॉडल को साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था| टाटा कर्व को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है| लेकिन टेस्टिंग के दौरान कार को पूरी तरह से कवर किया गया था| आपको टाटा कर्व के वारे में विस्तार से बताते हैं|

Tata Curvv Expected Price ₹ 10.50 Lakh, 2023 Launch Date, Bookings in India

डिजाइन

स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि एसयूवी अपने खास कूप-एस्क सिल्हूट को बनाए रखेगी, जो कि पीछे की ओर ढलान वाली रूफ के तौर पर दिया गया है| ऐसी उम्मीद है कि इसके अंतिम डिज़ाइन में रियर क्वार्टर ग्लास शामिल नहीं होगा| टाटा लाइनअप में कर्व एसयूवी में फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करेगी, जो कंपनी के किसी कार में पहली बार है|

The Evolution of SUV Design is here | Tata Motors Limited

अपने खास डिजाइन एलिमेंट्स के बीच, एसयूवी में सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, फुल-वाइड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल हेडलैंप, एक आर्किटेक्चर हुड और एक आकर्षक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े एलईडी टेललैंप भी दिये गए हैं| इस अपकमिंग टाटा एसयूवी को कंपनी के जेन2 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जो भविष्य की टाटा कारों के लिए भी इस्तेमाल होगा|

इंटीरियर और फीचर्स 

कार का इंटीरियर कॉन्सेप्ट मॉडल के समान रहने की उम्मीद है| जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा| इसकी अपील को बढ़ाने के लिए 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी यूनिट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एडीएएस तकनीक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और छह एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं|

पावरट्रेन

इस एसयूवी में सबसे खास इसके पावरट्रेन विकल्प हैं| सबसे पहले यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ बाजार में आएगी, जिसके बाद इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा| अनुमान है कि यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी| अभी इसके बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं है| इसके ICE वर्जन में टाटा के नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 125PS पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा| उम्मीद है कि टाटा कर्व को बाद में सीएनजी पावरट्रेन (ट्विन सिलेंडर सेटअप) के विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा| इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा| साथ ही इसमें नई नेक्सन वाले 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है|

About Post Author