KNEWS DESK :- भारतीय टू व्हीलर मार्केट में बिक्री के लिए बहुत से टू व्हीलर पेश किये जाते हैं| टू व्हीलर की इस मार्केट में बुलेट का अपना एक अलग ही स्थान है | बुलेट का लुक ही काफी क्लासी होता है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं| कंपनी ने अपने न्यू मॉडल को पेश करने का अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है|
1 सितंबर को होगी लॉन्च:-
रॉयल एनफील्ड ने अपने नये मॉडल को पेश करने का अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है| कंपनी ने 1 सितम्बर को बुलेट 350 न्यू-जेनरेशन मॉडल पेश करेगी |यह जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा|इसका यूज पहले से ही Classic 350 , Hunter 350 और Meteor 350 पर किया जा रहा है।
कैसा होगा इंजन :-
अगर हम इस बुलेट म इंजन की बात करे तो इसमें वही पुराणी बुलेट वाला 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर , लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन होगा जो आपको एयर-ऑयल कुलिंग के साथ मिलेगा| यह इंजन करीब 19.9 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनेरट करेगा। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा। बुलेट की खासियतों के अनुसार इंजन को फिर से ट्यून किया जाएगा। नया इंजन अपने रिफाइन और टॉर्की नेचर के लिए जाना जाता है। रॉयल एनफील्ड ने गियर चेंज के मामले में भी भारी सुधार किया गया है।
पिछले टीजर में मोटरसाइकिल का एग्जॉस्ट नोट भी था। और निर्माता मोटरसाइकिल के बीएस6 स्टेज 2 के अनुरूप होने के बावजूद इसके आइकॉनिक साउंडट्रैक को बनाए रखने में कामयाब रही है
लुक और डिजाइन:-
बुलेट 350 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं करेगी। डिजाइन काफी क्लासी हो गया|और कंपनी इसमें बहुत अधिक चेंज नहीं करेगी। न्यू जेनरेशन मॉडल में बॉडी पैनल नए हो सकते हैं लेकिन वे कमोबेश वैसे ही दिखेंगे, जैसे क्लासिक 350 में थे। इसमें गोल हैलोजन हेडलैंप होगा लेकिन हुड नहीं होंगे| पहले दिखाए गए टीजर में अभी भी फ्यूल टैंक पर पिनस्ट्रिप्स थीं। टेल लैंप भी नया होगा और इसे क्लासिक 350 के साथ साझा किया जाएगा।
फीचर्स:-
बुलेट 350 सिंगल-पीस सीट और स्पोक रिम्स के साथ आएगी। लाइटिंग एलिमेंट्स को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जाएगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ काफी सिंपल होगा।