ROYAL ENFIELD ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड….365 दिनों में बेच दी 1 लाख से ज्यादा बाइक

AUTO DESK,  royal enfield बनाया सेल का नया रिकॉर्ड . कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 834895 यूनिट्स की सेल घरेलू मार्केट में कर दी. वहीं 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट की हैं. इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कंपनी ने 7.34 लाख यूनिट्स की बिक्री थी थी.

कंपनी का मानना है‌ कि “350 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में लोगों को काफी पैसे देने होते हैं लेकिन royal enfield की बाइक्स उनके लिए सही कीमत पर उपलब्‍ध हैं.”

एक महीने में ही जबर्दस्त उछाल

बीते मार्च की बात की जाए तो royal enfield ने कुल 72,235 मोटरसाइकिलें बेच दीं. इसमें इंडियन मार्केट में 59,884 और 12,351 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं. कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि “कंपनी ने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है.”

आपको बता दें कि “कंपनी हंटर 350 को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसका बिक्री संख्या में बड़ा योगदान है.”

आने वाले साल में और बड़ा रिकॉर्ड

कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी नए रिकॉर्ड कायम करने की बात कह रही है. इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि 350cc, 450cc और 650cc सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं.

सबसे ज्यादा पॉपुलर 350 सीसी सेगमेंट में कंपनी अब बुलेट 350 की नई जनरेशन और शॉटगन 350 बॉबर को लॉन्च करने जा रही है.

नए इंजन के साथ आएगी बुलेट

नई जनरेशन की बुलेट में कंपनी इंजन को भी बदल सकती है. इसमें मिटिओर का 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.

इसके साथ ही कंपनी हिमालयन 450, शॉटगन 650 और स्क्रैंबलर 650 मॉडल्स को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.

About Post Author