MY EV स्टोर ने लॉन्च किया IME रैपिड इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स और कीमत

KNEWS DESK – आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है| सभी कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं| MY EV ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर IME Rapid को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है|आइये स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं|

IME Rapid Electric Scooter

MY EV स्टोर ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर IME Rapid को लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रति चार्ज 300 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया है और इसकी 80 किमी प्रति घंटे है|IME Rapid की कीमत 99,000 रुपये से 1.48 लाख रुपये के बीच रखी गई है|

तकनीक से मिलती है अधिक रेंज

कंपनी ने दावा किया है IME रैपिड की अधिक रेंज ब्रांड की स्मार्ट रेंज टेक्नोलॉजी के कारण संभव है| यह सिस्टम सटीक रेंज का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए बैटरी की स्थिति, मौसम की स्थिति, यातायात डेंसिटी और ड्राइविंग पैटर्न जैसे कारकों को शामिल करते हुए रियल टाइम डेटा का इंटेलिजेंट एनालिसिस करती है|

जल्द होगी अधिक शहरों में होगी पेश 

IME रैपिड स्कूटर को सबसे पहले बेंगलुरु में पेश किया जाएगा और उसके बाद पूरे कर्नाटक में इसकी बिक्री की जाएगी| कंपनी फिलहाल इसे बेंगलुरु में लॉन्च करने के लिए फ्रेंचाइज़ ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड  मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रही है| कंपनी जल्द ही कर्नाटक के 15 से 20 शहरों में अपने आउलेट्स का विस्तार करेगी|

तीन वेरिएंट्स में है उपलब्ध स्कूटर 

IME रैपिड को शुरुआत में 3 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100, 200 और 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी| 2000 W मोटर और क्रमशः 60V – 26/52/72 AH की बैटरी पैक से लैस है| यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है| कंपनी सभी ग्राहकों के लिए वाहनों की हेजल फ्री सर्विसिंग की सुविधा के लिए पूरे बेंगलुरु में वारंटी और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की पेशकश करेगी| MY EV स्टोर ने ग्राहकों के लिए आकर्षक, आसान और सिंपल फाइनेंस स्कीम के लिए कोटक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है| इसका मुकाबला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जिसमें 212 km/चार्ज की रेंज मिलती है|

 

About Post Author