फरवरी में मारुति की कुल बिक्री में 15 प्रतिशत हुआ इजाफा, 1,97,471 इकाई की वृद्धि दर्ज

KNEWS DESK – वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री में 15 प्रतिशत की है| कंपनी ने 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,97,471 इकाई की वृद्धि दर्ज की है। वहीं कंपनी ने बीते साल फ़रवरी में कुल 1,72,321 इकाइयां बेची थीं|

 

कुल बिक्री में 15 प्रतिशत हुआ इजाफा

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,97,471 इकाई की वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,72,321 इकाइयां बेची थीं। इसमें बताया गया है कि कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 इकाई हो गई, जो एक साल पहले फ़रवरी में 147,467 इकाई थी।

इन वाहनों का बिक्री प्रतिशत हुआ कम 

वहीं कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री फरवरी 2023 में 21,875 इकाइयों की तुलना में घटकर 14,782 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी 10 प्रतिशत घटकर 71,627 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 79,898 इकाई थी।

इन कारों के बिक्री प्रतिशत में हुई वृद्धि

कंपनी ने कहा कि ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 61,234 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 33,550 इकाइयों से 82 प्रतिशत अधिक है। मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 28,927 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसका निर्यात 17,207 इकाई था।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस, वामपंथियों में ममता से सवाल करने की हिम्मत नहीं- पीएम मोदी ने संदेशखाली की घटनाओं पर इंडिया ब्लॉक पर साधा निशाना 

About Post Author