Kia जल्द ही अपनी Kia Sonet Facelift करेगी लॉन्च, जानें किन फीचर्स से लैस होगी ये कार!

KNEWS DESK – भारतीय बाजार में एसयूवी कारों को सभी पसंद करते हैं| कंपनियां अपनी-अपनी एसयूवी कार मार्केट में बिक्री के लिए पेश करती रही हैं| किआ जल्द ही अपनी सोनेट कुछ कॉस्मिक बदलाव के साथ फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी|आपको किया के फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Kia Sonet Facelift

किआ जल्द ही जल्द ही कुछ कॉस्मिक बदलाव के साथ अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी| जिसमें अपडेटेड ग्रिल डिज़ाइन और नए हेडलैंप सेट-अप के चलते सोनेट को नए लुक के साथ, बदला हुआ फ्रंट एंड मिलेगा| वहीं फ्रंट बंपर को भी नए लुक के साथ अपडेट किया गया है| साथ ही नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी नए डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेंगे| इसके बैक साइड में स्टाइलिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा|

कलर 

नई किआ में कुछ नए कलर भी शामिल होने की उम्मीद है| वहीं केबिन में डुअल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ नया इंटीरियर कलर के साथ बदला हुआ नजर आएगा| डिज़ाइन के मुताबिक, सेंटर कंसोल को एक अलग क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन के साथ एक नया रूप मिलता है| साथ ही टॉगल स्विच के साथ बटन लेआउट में बदल गया है| इसके बेसिक डिज़ाइन लेआउट मौजूदा ही है| बाकी चीजों में स्टीयरिंग व्हील पर मिलने वाले कंट्रोल के डिज़ाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है|

इंजन 

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेगा और यह वेन्यू फेसलिफ्ट की तरह एक एक डिजिटल यूनिट होगी| सोनेट को मौजूदा 1.2 पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन के साथ ही जारी रखा जायेगा|

iMT क्लचलेस मैनुअल के बरकरार रहने की उम्मीद है| साथ ही टर्बो पेट्रोल पैडल शिफ्टर्स के साथ DCT ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होगा| डीजल में भी पहले की तरह iMT बरकरार रहेगा|

मुकाबला 

इस सेगमेंट में नई टाटा नेक्सन और नई हुंडई वेन्यू की लॉन्चिंग देखी गई है, जोकि दोनों ही पॉपुलर एसयूवी हैं| इससे मुकाबला करने के लिए ही सोनेट में कुछ बदलाव किए जाएंगे| नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है| इसमें जो बदलाव किये जायेंगे, उनके चलते इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है|

About Post Author