किआ ने नई कार्निवल एमपीवी के इंटीरियर की तस्वीरें की जारी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस

KNEWS DESK – दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने कुछ दिनों पहले अपने अपकमिंग किआ कार्निवल लग्जरी एमपीवी की एक झलक दिखाई थी, जो कि इस एमपीवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है| कंपनी ने अब इस नए मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसने कार के दिखाने वाले इंटीरियर का खुलासा किया है| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

New-gen Kia Carnival to be showcased at Auto Expo 2023 | HT Auto

इंटीरियर

इस अपडेटेड मॉडल में सबसे खास बात इसमें एक डुअल-स्क्रीन सेटअप की शुरूआत है| पहली स्क्रीन एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है| जबकि दूसरी स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर के लिए दी गई है| इसके सेंटर कंसोल को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें टच-बेस्ड बटन और गियर सिलेक्शन के लिए एक नया रोटरी नॉब है, जो एक एडवांस एक्सपीरियंस देता है| 2024 किआ कार्निवल में इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा गया है| इस एमपीवी के अन्य फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है| मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एमपीवी में एडवांस एडीएएस सुइट के साथ ईवी9 मॉडल से ली गई नई सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है| जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे|

Kia Carnival MPV price, launch date, features, powertrains, rivals |  Autocar India

डिजाइन 

नई कार्निवल में क्रोम एक्सेंट से सजी एक चौड़ी फ्रंट ग्रिल, खास डीआरएल के साथ एक एल-आकार का हेडलैंप और कई अन्य डिटेल्स मिलने की संभावना है| इसके नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील ग्लोबल मॉडल EV5 और EV9 से काफी मिलते-जुलते हैं| इसके रियर में समान एल-आकार के टेललैंप्स हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से इंटरकनेक्टेड हैं, इसके अलावा खास क्रोम डिटेलिंग के साथ मैट ब्लैक बम्पर भी है|

Next-gen Kia Carnival: Check out the first official picture of its Interior

पॉवरट्रेन

ग्लोबल मार्केट में नई किआ कार्निवल तीन इंजन ऑप्शंस  के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं| इस एमपीवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का अपडेट मिला है, जो 227bhp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| भारतीय बाजार में इसके मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है| जो 200bhp का अधिकतम पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है| इसे 8-स्पीड ‘स्पोर्ट्समैटिक’ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा| भारत में नई किआ कार्निवल को CKD यूनिट के रूप में लाया जाएगा|

About Post Author