KNEWS DESK – दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने कुछ दिनों पहले अपने अपकमिंग किआ कार्निवल लग्जरी एमपीवी की एक झलक दिखाई थी, जो कि इस एमपीवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है| कंपनी ने अब इस नए मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसने कार के दिखाने वाले इंटीरियर का खुलासा किया है| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|
इंटीरियर
इस अपडेटेड मॉडल में सबसे खास बात इसमें एक डुअल-स्क्रीन सेटअप की शुरूआत है| पहली स्क्रीन एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है| जबकि दूसरी स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर के लिए दी गई है| इसके सेंटर कंसोल को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें टच-बेस्ड बटन और गियर सिलेक्शन के लिए एक नया रोटरी नॉब है, जो एक एडवांस एक्सपीरियंस देता है| 2024 किआ कार्निवल में इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा गया है| इस एमपीवी के अन्य फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है| मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एमपीवी में एडवांस एडीएएस सुइट के साथ ईवी9 मॉडल से ली गई नई सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है| जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे|
डिजाइन
नई कार्निवल में क्रोम एक्सेंट से सजी एक चौड़ी फ्रंट ग्रिल, खास डीआरएल के साथ एक एल-आकार का हेडलैंप और कई अन्य डिटेल्स मिलने की संभावना है| इसके नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील ग्लोबल मॉडल EV5 और EV9 से काफी मिलते-जुलते हैं| इसके रियर में समान एल-आकार के टेललैंप्स हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से इंटरकनेक्टेड हैं, इसके अलावा खास क्रोम डिटेलिंग के साथ मैट ब्लैक बम्पर भी है|
पॉवरट्रेन
ग्लोबल मार्केट में नई किआ कार्निवल तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं| इस एमपीवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का अपडेट मिला है, जो 227bhp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| भारतीय बाजार में इसके मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है| जो 200bhp का अधिकतम पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है| इसे 8-स्पीड ‘स्पोर्ट्समैटिक’ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा| भारत में नई किआ कार्निवल को CKD यूनिट के रूप में लाया जाएगा|