होंडा ने अपनी CD110 Dream Deluxe को किया लॉन्च, जानिये विस्तार में

KNEWS DESK- भारतीय बाजार में टू व्हीलर की सेल बहुत अधिक होती है|सभी कंपनियां अपनी-अपनी बाइक और स्कूटर को बाजार में पेश करती रहती है अभी होंडा ने अपने अपडेटेड मॉडल को पेश किया है जो काफी किफायती है आइये विस्तार में जानते हैं|

Honda CD110

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने टू व्हीलर को अपडेट करते हुए अपनी किफायती बाइक CD110 Dream Deluxe को लॉन्च किया है| ये एक बेहद ही सुविधाजनक बाइक है| होंडा ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,400 (एक्स-शोरूम) तय की है| होंडा ने इस बाइक के लुक और डिज़ाइन को ग्रॉफिक्स के साथ अपडेट किया है, जो कि इसे पुराने मॉडल के मुकाबले और बेहतर बनाते हैं| बाइक को आकर्षक वाइजर और फेंडर बाइक को थोड़ा स्पोर्टी ट्च देते हैं| 5-स्पोक अलॉय व्हील्स  बाइक के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं| होंडा ने इस बाइक को कुल चार डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है, जिसमें रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक का कलर कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है|

बाइक परफॉर्मेंस

कंपनी ने बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स से डेवलप किए गए  109.51 CC की क्षमता का फोर-स्ट्रोक इंजन यूज किया है, जो 8.80 PS की पावर और  9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है| पावर के मामले में बाइक अपने प्रतिद्वंदी Hero Splendor Plus के मुकाबले थोड़ा बेहतर है, जिसका 97.2 CC का इंजन 8.02 PS का पावर जेनरेट करता है| हीरो स्प्लेंडर प्लर की शुरुआती कीमत 74,491 रुपये है|

बाइक के फीचर्स

होंडा ने बाइक के आगे और पीछे 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया है, साथ ही  फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया है इंजन साइलेंट स्टार्ट विद  स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और फ्रिक्शन रिडक्शन मैकेनिज्म से लैस है| बेहतर सुरक्षा के लिए बाइक में इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी दिया  है| इस बाइक को ट्यूबलेस टायर्स से लैस किया गया है|

कंपनी का दावा है कि, बाइक में ऑफसेट सिलेंडर और रोलर रॉकर आर्म का यूज फ्रिक्शन से होने वाले नुकसान को कम करता है|यह न सिर्फ सुचारू और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करने में मदद करता है, बल्कि माइलेज में भी सुधार करता है| बाइक के इंजन को ठंडा रखने में पिस्टन कूलिंग जेट मदद करता है, जिसका असर बाइक के माइलेज पर भी सकारात्मक  पड़ता है।

10 साल की वारंटी

होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दे रहा है। कंपनी ने बाइक में  720 मिमी का लंबी सीट दिया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि ये सीट लंबी दूरी की यात्रा केलिए कम्फर्टेबल राइड प्रदान करती है।

About Post Author