KNEWS DESK – डुकाटी ने अपनी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली को भारत में लॉन्च कर दिया है| कंपनी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी कर रही है| डुकाटी ने बाइक को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है| बाइक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं|
Ducati Multristrada V4 Rally
कंपनी ने डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली को लॉन्च कर भारत में अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी कर दी| जिसके रेड कलर पेंट के साथ शुरुआती कीमत 29.72 लाख रुपये है जो इसके टॉप ऑफ़-द-लाइन मैट ब्लैक वैरिएंट के लिए 30.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है|
ये ऑफ-रोडर बाइक डिजाइन के मामले में काफी हद तक अपने सिबलिंग की तरह ही है, जिसमें टू-पीस हेडलाइट, स्लीक वेंट के साथ बड़े टैंक कफन, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ टू-पीस सीट के अलावा वी4 रैली में खास 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, जो अच्छी रेंज देने में मदद करता है| मोटरसाइकिल अब जमीन से 230 मिमी ऊपर है| यानि ग्राउंड क्लीयरेंस पहले से ज्यादा है, जो इसके सिबलिंग के मुकाबले 100 mm से भी ज्यादा है|
इंजन
मल्टीस्ट्राडा V4 रैली में 1,158cc, लिक्विड-कूल्ड V4 इंजन मौजूद है| जो 170 hp की पावर और 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है| इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही वहीं गियरशिफ्ट के लिए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी दी गयी है| इस ऑफ रोड बाइक को चार राइडिंग मोड से लैस किया गया है, जो स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो हैं|
सस्पेंशन
बाइक के दोनों सिरों पर 200 मिमी के इलेक्ट्रॉनिक मार्ज़ोची स्काईहुक सस्पेंशन (डीएसएस) दिए गए हैं| इसके अलावा डुकाटी ने एक नया ऑफ-रोड पावर मोड भी पेश किया है, जो पावर को 115 एचपी तक लिमिटेड रखता है|
फीचर्स
मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली में मैप नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक प्लेबैक के साथ 6.5 इंच का टीएफटी क्लस्टर के साथ इंटरकॉम सिस्टम से लैस हेलमेट, कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मैजूद हैं|
मुकाबला
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली बाइक्स का मुकाबला घरेलू बाजार में केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर एस, केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर आर, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका, और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स से होगा|