KNEWS DESK- भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को काफी पसंद किया जा रहा है| टू-व्हीलर सेगमेंट की बढ़ती मांग से सेगमेंट तेजी से विकसित होने की राह पर है और बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में अब और नए 20 सेगमेंट को लॉन्च किया जाने वाला है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के आंकड़े-
अगर हम वाहनों के आंकड़ों की बात करें तो जुलाई 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की कुल 54,292 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 46,000 यूनिट्स था। वर्ष 2023 के अंत तक बिक्री का आंकड़ा 7,50,000 से 8,00,000 के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। जुलाई तक, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों की कुल बिक्री पहले ही 4,00,000 यूनिट्स से ज्यादा हो चुकी है, जो देश में कुल टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री का 5 प्रतिशत है।
जल्द पेश होंगे नए मॉडल
टू-व्हीलर वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है और मार्किट में अगले 8 से 10 महीनों में कम से कम 20 नए इलेक्ट्रिक को पेश लिया जायेगा।
ब्रांड करेंगे नए मॉडल पेश-
टीवीएस (क्रेओन के साथ), होंडा (एक्टिवा के साथ), हीरो इलेक्ट्रिक (AE 47E के साथ), सुजुकी (बर्गमैन के साथ), और हार्ले-डेविडसन (लाइव वायर के साथ) जैसे ब्रांड अपने नए मॉडल पेश करेंगे।
कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप बाजार में एंट्री कर रहे हैं, जैसे CSR 762 (सीएसआर 762) के साथ Svitch (स्विच), 2 series (2 सीरीज) के साथ गोगोरो, SR/F (एसआर/एफ) के साथ जीरो और X (एक्स) के साथ लाइगर|
11 अगस्त को होगी 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री-
एथर एनर्जी ने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले से ही बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, स्कूटर की बिक्री 11 अगस्त 2023 को शुरू होने वाली है। जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपयेहै | 450S , 3.7kWh बैटरी पैक और 8.58bhp और 26Nm टॉर्क देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर आईडीसी द्वारा दावा की गई 115 किमी की रेंज का वादा करता है। एथर साथ ओला भी अपने मौजूदा मॉडलों के नए वैरिएंट पेश करेगी |जिसमे ओला इलेक्ट्रिक Ola S1X नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
S1X 15 अगस्त 2023 को होगा पेश-
15 अगस्त 2023 को ओला S1X सड़क पर उतरने के लिए तैयार है। अभी मॉडल के बारे में ज्यादा डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आधिकारिक प्रेजेंटेशन में बताया गया है कि नया S1X स्कूटर एक ‘ICE किलर’ होगा, जो इंटरनल कंब्शन इंजन बाजार को बाधित करने की क्षमता के बारे में बताता है।