डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस अधिकारी बन की थी ठगी

नोएडा-  नोएडा की साइबर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर 2,39,16,700 रुपए की ठगी करने वाले गैंग के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर की और मुकेश सक्सेना व अनीस अहमद को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। वादी के साथ हुई धोखाधड़ी की 6,72,237 रुपये फ्रीज़ कराए जा चुके है, रिफन्ड की कार्यवाही प्रचलित है। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि 18 मार्च को वादी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि जिसमें पुलिस का अधिकारी बनकर मानव तस्करी करने के नाम पर डराकर साइबर अपराधी द्वारा उसे डिजिटल अरेस्ट कर भय दिखाकर 2,39,16,700 रुपए की धोखाधड़ी की गयी है।

आरोपी करता है एकांउटेंट का काम

डीसीपी साइबर ने बताया कि आरोपी मुकेश सक्सेना ने पूछताछ मे बताया गया कि वह जनपद मुरादाबाद मे एकाउंट का काम करता हैं। आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उसका संपर्क अनीस अहमद से हुआ। जिसके साथ मिल कर करंट बैंक एकाउंट उपलब्ध करवाकर उसे कमीशन के रुप मे आगे साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। मुकेश सक्सेना के बैंक खाते से संबंधित 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का होना पाया गया हैं, जिसके अंतर्गत NCRP PORTAL पर चेक करने पर कुल 18 शिकायते दर्ज पाई गई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

6 महीने में आए 14 करोड़

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी देशभर के 33 केस में कनेक्ट हुए हैं। इसमें अनीस के अकाउंट में 12 करोड़ रुपये आए हैं। इससे 15 मामले कनेक्ट हुए हैं। वहीं, मुकेश के अकाउंट में 2 करोड़ रुपये आए हैं। जिससे 18 केस कनेक्ट हुए हैं। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हुई ठगी के रुपये इनके खातों में डाले गए।

14 करोड़ से अधिक की ठगी का है आरोपी

डीसीपी साइबर ने बताया कि आरोपी अनीस अहमद के बैंक खाते से संबंधित 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का होना पाया गया हैं, जिसके अंतर्गत NCRP PORTAL पर चेक करने पर कुल 15 शिकायते दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी शीघ्र की जाएगी ।