पीलीभीत के बिलसंडा में शादी से चंद घंटे पहले ही घर से लापता हुए दूल्हे ने दो दिन पहले बरेली के क्योलडिया गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। पुलिस ने उसे बीसलपुर से बरामद कर लिया है।
बात ये है कि गांव मोहम्मदपुर निवासी रामअवध तिवारी ने अपने बड़े बेटे शशांक तिवारी की शादी बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की लड़की से तय की थी। एक फरवरी को बारात जानी थी। घर पर भी सभी लोग तैयार थे। घर के बाहर शहनाई बज रही थी। और दूल्हे को गाड़ी पर बैठाने की रस्म की तैयारी चल रही थी।
दूल्हे को जब गाड़ी पर बैठाने को बुलाया गया तो उसका कोई पता नहीं चला। एकाएक दूल्हे के गायब होने से परिजन और रिश्तेदारों के बीच खलबली मच गई। कोई पता न चलने पर पिता की ओर से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पिता कुछ अनहोनी की आशंका जता रहे थे। दूल्हे के लापता होने पर दुल्हन पक्ष में भी खलबली मच गई। जैसे तैसे देर रात को दूल्हे के छोटे भाई बिषर्भ को शादी के लिए राजी किया गया। बड़े भाई की जगह छोटे भाई के साथ दुल्हन ने फेरे लिए।