12वीं में कम नंबर की वजह से नहीं मिला घर,मकान मालिक ने कहीं ये बात,जिसको जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Knews Desk:इन दिनो सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही है कि कैसे एक मकान मालिक ने एक युवक को सिर्फ इस लिए घर नहीं दिया क्योंकि उसके बारहंवी मेंं 75प्रतिशत अंक आए थे.

अक्सर मुंबई व बेंग्लुरु जैसे शहरों में मकान किराए पर न मिलने के चर्चे अक्सर सुनाई देते है.कुछ महीनों पहले ही उर्फी जावेद को मुंबई में कमरे का फ्लैट इसलिए नहीं मिल रहा था क्योंकि उसने पहनावे की वजह से कोई उनको अपना घर किराए पर नहीं दे रहा था.अगर कोई दे रहा था वह धर्म देखता था.जिसकी वजह से आज भी मुंबई जैसे शहरों में उर्फी अपने लिए किराए का घर देख रही हैं.ऐसा ही कुछ मामला बेंग्लुरु से निकल कर सामने आया है.अगर आप बेंग्लुरु में कमरा किराए पर ले रहे हैं और मकान मालिक को मालूम चल जाए कि वह आईटी सेक्टर में काम करता हैं.तो कमरे का किराया तो अपने आप  ही बढ़ जाता है साथ ही साथ अजीबोगरीब शर्ते भी लागू होती है.जी हां ऐसी एक शर्त के बारें में बताने जा रहे है.जिसमें एक शख्स को कमरा किराए पर लेने के लिए अपने जॉब लेटर के साथ साथ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट व आधार,पेन कार्ड भी देने पड़े.मगर मकान मालिक ने जब शख्स की 12वीं की मार्कशीट देखी तो उसने शख्स को कमरा किराए पर देने से मना कर दिया.कमरा न देने की वजह सिर्फ की उसके 12वीं में 75 प्रतिशत आए है.वह कमरा केवल 95प्रतिशत वालों को ही देगा.

वहीं चैट का स्क्रीनशॉट Shubh नाम के यूजर ने ट्वीट कर शेयर किया है.ट्वीट के कैप्शन में लिखा है-“अंक आपका भविष्य तय नहीं करते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से तय करते हैं कि आपको बंगलौर में फ्लैट मिलेगा या नहीं”वहीं अब तक इसको 12हजार लोग लाइक्स कर चुके है.साथ ही लोग रिट्वीट कर रहे है.

About Post Author