रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश- बाराबंकी में बीते दिनों हुई डकैती के मामले में एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ ने उन डकैतें में से 25 हजार रुपये का एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के मुताबिक यह बदमाश बाराबंकी में व्यापारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद मनाली की सैर पर चला गया था। जहां से लौटने पर उसे पकड़ लिया गया है। एटीएफ ने बदनमाश के पास से चांदी, नकदी और तमंचा भी बरामद किया है।
व्यापारी को परिवार सहित बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक की थी लूटपाट
आपको बता दें कि बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज में बीती 18 दिसंबर को एक व्यापारी शिव कुमार के यहां डकैती की वारदात हुई थी। यहां इनोवा से पहुंचे बदमाशों ने व्यापारी शिव कुमार को परिवार सहित बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक लूटपाट की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद उन डकैतों में से एक बदमाश कुर्सी थाना क्षेत्र के टांड चकिया गांव निवासी विनोद रावत उर्फ आशू फरार हो गया था। इस बदमाश पर 25 हजार रुपये के इनाम भी घोषित था। जिसे अब एसटीएफ ने दबोच लिया है। एसटीएफ ने उसके पास से लगभग डेढ़ किलो चांदी, 1700 रुपये और एक तमंचा बरामद किया है।
अब तक भारी मात्रा में चांदी और सोना बरामद
एसटीएफ के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद विनोद रावत अपने साथी अफसार के साथ मनाली की सैर कर रहा था और वहां अपने एक दोस्त वैभव रावत के घर पर रुका था। बीती चार दिसंबर को ही वह लखनऊ लौटा था। मनाली से वापस लखनऊ आने के बाद वह लूटी हुई चांदी बेचने के लिए जा रहा था। वहीं इस मामले में बाराबंकी पुलिस पहले ही 10 डकैतों को गिरफ्तार करके अब तक भारी मात्रा में चांदी और सोना बरामद कर चुकी है। जबकि डकैत विनोद रावत उर्फ आशू और अफसार फरार थे। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम बाराबंकी एसपी ने घोषित किया था।