रिपोर्ट- विश्व प्रताप सिंह राघव
उत्तर प्रदेश – जनपद अलीगढ़ में एएमयू छात्रों द्वारा भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश करते हुए एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एएमयू छात्रों द्वारा ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटते हुए दवाब बनाकर यह कहलवाने की कोशिश कर रहे हैं कि तू ये बोल की तुझे भाजपा नेता संजीव राजा ,संजय गोयल व मेयर ने साजिश के तहत चुंगी पर बैठे AMU छात्रों को ट्रक के नीचे कुचलकर मारने के लिए यहां भेजा है।वहीं एएमयू छात्रों द्वारा ट्रक चालक से भाजपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचें जाने का वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेताओं में खलबली मच गई। आक्रोशित भाजपा नेता थाने पहुंचे और भाजपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच शहर की फिजा में जहर घोलने का काम करने वाले वाले एएमयू छात्रों के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने बन्नादेवी क्षेत्र के सराय हकीम निवासी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजीव गोयल की तहरीर पर धारा-(153A,147,323,504,506,66) के तहत एएमयू छात्रों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है|
दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
आपको बता दें कि अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर में एएमयू के छात्रों द्वारा एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर भाजपा नेताओं के खिलाफ जबरन उल्टे-सीधे बयान देने के लिए दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उक्त एएमयू छात्रों द्वारा ट्रक चालक को बंधक बनाकर भाजपा नेताओं का नाम लेने के साथ ही कहा जा रहा है कि तुम्हे भाजपा के नेताओं ने ये कहकर भेजा है कि चुंगी पर रात को एएमयू के बहुत सारे लड़के बैठे रहते हैं, तुम ट्रक से सभी को टक्कर मारकर आओ तुम्हे ऐसा बोलना है, फिर हम तुम्हे पुलिस को नहीं सौपेंगे और घर जाने देंगे, इसके साथ ही तस्वीरों में एक युवक नाम लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों को गालियां देते हुए बोल रहा है कि बुला कौन यहाँ आता है मैं देख लूंगा किसमें इतनी हिम्मत है जो यहाँ आएगा, वही इस दौरान ट्रक चालक पर दबाव बना रहे युवकों से ट्रक चालक हाथ जोड़कर निवेदन करता भी नजर आ रहा है, वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर तमाम भाजपाई भाजपा नेता डॉ0 विवेक सारस्वत,संजय गोयल,यतेंद्र वाईके,संजू बजाज की अगुवाई में थाना सिविल लाइन पहुँच गये। जहाँ उक्त वायरल वीडियो में गाली गलौज व षड्यन्त्र रचाने वाले एएमयू छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजीव गोयल की तहरीर पर धारा-(153A,147,323,504,506,66) के तहत एएमयू छात्रों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही भाजपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचने वाले एएमयू के छात्रों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की बात कही|
कठोरतम कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता डॉ विवेक सारस्वत का कहना है कि उक्त लोगो के द्वारा भाजपा नेताओं के नाम लेना भविष्य के लिये कोई बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा हैं | ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए| भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि पता नही कहाँ ट्रक से एक्सीडेंट हुआ हमारा कोई मतलब नही हैं। लेकिन कुछ मुस्लिम समुदाय के एएमयू छात्रों के द्वारा गालियां देते हुए का वीडियो संज्ञान में आया है। जो एक सोची समझी साजिश के तहत किसी घटना को अंजाम देना हो सकता है|
शहर का माहौल गड़बड़ाने की फिराक
रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि पूर्व विधायक संजीव राजा,वर्तमान मेयर प्रशांत सिंघल,संजय गोयल आदि चर्चित भाजपा नेताओं का नाम लेकर उक्त एएमयू के छात्रों द्वारा कृत्य शहर की फिजा खराब करने वाला तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। वहीं अभी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मन्दिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है। यह घटना संकेत दे रही है कि कहीं न कहीं कुछ लोग शहर का माहौल गड़बड़ाने की फिराक में हैं ऐसे लोगो के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए |