राज्यपाल ने ठुकराया प्रस्ताव
दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुये राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होने कोरोना के दौरान लागू किये गये वीकेंड कर्फ्यू हटाने का मसौदा तैयार किया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में बाजारों में ऑड ईवन का सिस्टम खत्म किया जाना चाहिए और वीकेंड कर्फ्यू को भी हटा देना चाहिए। उनकी ओर से तीसरा प्रस्ताव निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी परमिशन देने की बात थी। इनमें से एलजी ने दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया, लेकिन निजी दफ्तरों में 50 फीसदी मौजदूगी की बात को मान लिया है। हालात को देखते हुये उनके द्वारा प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाना कहीं न कहीं एक सही फैसले के रूप में देखा जा रहा है।
दिल्ली में कोविड केसों में हो रहा इजाफा
सूत्र बताते हैं कि राजधानी में गुरूवार को 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी जोकि 10 जून के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। हालांकि प्रतिदिन का रेसियो अब गिरने लगा है, संक्रमण दर घट कर अब 21.48 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन फिर भी ऐहतियात बरतना नैतिक जिम्मेदारी बनती है।