रिपोर्ट – कुलदीप कुमार
उत्तर प्रदेश – उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है| जंगल से निकले बाघ ने फिर यहाँ एक और किसान की जान ले ली। शुक्रवार सुबह ही जंगल से निकले एक बाघ ने किसान को अपना निवाला बना लिया| पूरा मामला पीलीभीत टाइगर की माला रेंज से सटे गांव पुरैनी दीपनगर का है| खेत पर काम करते वक्त किसान पर बाघ ने हमला कर किसान को अपना शिकार बना लिया।
वन विभाग की टीम मौके पर
किसान का अधखाया शव मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे पुरैनिया दीपनगर गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इलाके के पुरैनी दीपनगर गांव का किसान स्वरूप सिंह अपने खेत पर रोज की तरह ही काम करने गया था| खेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगलों की सीमा पर स्थित है| खेत पर काम करने के दौरान अचानक जंगल से निकले बाघ ने स्वरूप सिंह पर हमला कर दिया और उसे खींचकर कुछ दूर ले गया और निवाला बनाया। हमला इतना घातक था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई|
दहशतजदां दिखाई दिए ग्रामीण
खेत काम कर रहे किसानों को जब पूरे मामले की भनक लगी तो शोर शराबा मच गया | बाघ हमले का शोर बढ़ते ही काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। खेत में किसान का अधखाया शव पड़ा मिला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पड़ताल में जुट गई है। उधर, ग्रामीण दहशतजदां दिखाई दिए।