Japan Earthquake: जापान में भूकंप से मची तबाही, अब तक 30 लोगों की हुई मौत

KNEWS DESK- जापान में भूकंप से तबाही मची हुई है। आपको बता दें कि इस तबाही से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा है।

अब तक हुआ इतना नुकसान

अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं। एक लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई और लंबे वक्त तक के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी

7.6 तीव्रता वाले भूकंप के बाद अब जापान के तट पर सुनामी की पहली लहरें टकरा रही हैं। तस्वीरों में सड़कों पर चौड़ी दरारों को देख लोग दहशत में हैं। इस बीच जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। कुल हताहतों के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

दक्षिण कोरिया में भी सुनामी की चेतावनी

दक्षिण कोरिया ने गैंगवोन प्रांत के निवासियों को सावधानी बरतने और ऊंचे स्थानों पर चले जाने की चेतावनी जारी की है। दक्षिण कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 45 सेमी की सुनामी लहर गैंगवॉन प्रांत में मुखो के पूर्वी तट तक पहुंची लेकिन पहली लहर आने के बाद लहरें और ऊंची हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें-      न्यू ईयर पर डोली जापान की धरती, 7.4 तीव्रता के भूकंप से सुनामी की आहट