PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो शुरू हुआ। लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

वंदे भारत की तर्ज पर तैयार की गई अमृत भारत ट्रेन

वंदे भारत की तर्ज पर इसको तैयार किया गया है लेकिन ये नॉन एसी ट्रेन है। ट्रेन में अंदर काफी सुविधा जनक जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह ट्रेन यात्रियों को आराम, सामर्थ्य और गति का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगी।

कम बजट में लग्जरी यात्रा की सुविधा देगी अमृत भारत एक्सप्रेस

अमृत काल में देशवासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल रही है। यह नए भारत की नई ट्रेन है। जो आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी।

ये भी पढ़ें-    शंख वादन से अयोध्या में पीएम मोदी का होगा स्वागत, राम पथ पर सजे 40 मंच