KNEWS DESK – अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है| कई मीडिया रिपोर्ट्स में उसे जहर देने की आशंका जताई गई है| रिपोर्ट्स की मानें तो दाऊद का पाकिस्तान में कराची स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है| वहीं कई अन्य मीडिया सूत्रों के हवाले से दाउद की मौत की खबर सामने आ रही है|
♦दाऊद इब्राहिम पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
♦अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट#DawoodIbrahim #Karachi #Pakistan pic.twitter.com/3NuixQSAap
— Knews (@Knewsindia) December 18, 2023
♦पाक में दाऊद इब्राहिम को जहर देने का मामला
♦पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन#DawoodIbrahim #Karachi #Pakistan | Unknown Men pic.twitter.com/Mxv1BxxP1c
— Knews (@Knewsindia) December 18, 2023
रिपोर्ट्स की मानें तो कराची में रविवार रात (17 दिसंबर) में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी| कई सोशल मीडिया पर भी बैन लगाया गया है| पाकिस्तान के कई पत्रकारों का दावा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर बैन लगाया गया है| तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद की मौत हो गयी है हालांकिअभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है|
KNEWS इस खबर की पुष्टि नहीं करता है|
यह भी पढ़ें – दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर! जानिए इस अंडरवर्ल्ड डॉन की क्राइम कुंडली