KNEWS DESK – विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी| फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है| इस फिल्म को पहले दिन से ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से मुकाबला करना पड़ा है बावजूद इसके ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रही है और इस फिल्म ने कछुए की चाल से आगे बढ़ते हुए अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है| आपको फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन बताते हैं|
17वें दिन का कलेक्शन
‘सैम बहादुर’ को दर्शकों से पहले दिन से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है| फिल्म की कमाई की स्पीड स्लो रही इसके बावजूद ‘सैम बहादुर’ ने अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है| विक्की कौशल की इस वॉर ड्रामा ने पहले हफ्ते में 38.8 करोड़ का कलेक्शन किया था| वहीं दूसरे हफ्ते ‘सैम बहादुर’ ने 25.8 करोड़ की कमाई की थी|
तीसरे हफ्ते में पहुंचते ही ‘सैम बहादुर’ की कमाई में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है| जहां ‘सैम बहादुर’ ने तीसरे शुक्रवार को 2.25 करोड़ की कमाई की थी तो थर्ड शनिवार को फिल्म की कमाई में 100 फीसदी का उछाल आया और इसने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं|
रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के तीसरे संडे को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है| इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 76.85 करोड़ रुपये हो गई है|
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है| घरेलू बाजार में ये फिल्म 80 करोड़ के आंकड़े को छूने से चंद कदम दूर है| वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है| 16 दिनो में ‘सैम बहादुर’ ने दुनियाभर में 98.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था| वहीं 17वें दिन ये फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार हो गई है|