संसद हमले के मास्टरमाइंड के साथ TMC विधायक की फोटो वायरल, बीजेपी ने की पोस्ट

KNEWS DESK- संसद हमले का मास्टरमाइंड यानी ललित झा की फोटो TMC विधायक के साथ वायरल हो रही है। साथ ही इस फोटो को बीजेपी ने पोस्ट किया है। अब बीजेपी ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर आरोप लगाते हुए स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड ललित झा की टीएमसी विधायक के साथ तस्वीर शेयर की है।

इंडिया गठबंधन पर लगाया साजिश का आरोप

बीजेपी ने टीएमसी के साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांतो मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीएमसी नेता तपस रॉय के साथ ललित जा की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में लिखा, “हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा के लंबे समय से टीएमसी के तपस रॉय के साथ घनिष्ठ संबंध थे। क्या ये नेता की मिलीभगत के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है?”

अमित मालवीय ने भी किया पोस्ट

मामले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब तक, पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के कांग्रेस, सीपीआई (माओवादी) और अब टीएमसी के साथ संबंध पाए गए हैं.” वहीं टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी की आंतरिक विफलताओं के कारण संसद की सुरक्षा में सेंध लगी.”

मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर

स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा ने सरेंडर कर दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था। वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा था जहां अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई। इसके बाद जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया और थाने में उसने सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें-   आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, जानें शपथ ग्रहण समारोह में कौन- कौन होगा शामिल

About Post Author