संत रविदास जयंती के मद्देनजर हुआ फैसला
चंडीगढ़- देश में होने वाले आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पंजाब के चुनावों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनावों को अब 20 फरवरी को कराने का निर्णय लिया है। पूर्व में घोषित तिथि के अनुसार अभी तक प्रदेश की 117 सीटों पर हो रहा ये चुनाव 14 फरवरी को कराया जाना था लेकिन 14 फरवरी को पड़ रही रविदास जयंती को देखते हुये आयोग ने अपना निर्णय बदल दिया है और अब ये चुनाव 20 फरवरी को कराया जायेगा।
राजनैतिक दलों की मांग का लिया संज्ञान
आपको बताते चलें कि बीते दिनों आयोग द्वारा घोषित की गई 14 फरवरी की तिथि के बाद से राजनैतिक दलों में चुनाव कराये जाने को लेकर तैयारी तेज हो गयी थी, लेकिन फिर जब ये विषय सामने आया कि इसी दिन संत रविदास जयंती भी है तो सीएम चन्नी सहित अकाली दल व बीजेपी के नेताओं ने भी इलेक्शन कमीशन से तारीख बदलने की अपील की, जिस पर आयोग ने फैसला लेते हुये कहा कि राजनैतिक दलों की मांग ली और नयी तारीख का ऐलान कर दिया।