6 साल के लिये बीजेपी से बर्खास्त हुये हरक
देहरादून- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक उत्तराखंड कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत आज एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू के दौरा फफक कर रो पड़े। उन्होने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों से मैं आहत हूँ । बीजेपी से निष्कासित पूर्व मंत्री अब कांग्रेस को अपना नया ठिकाना बना सकते हैं। आपको बताते चलें कि कल पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया गया था। इस कड़ी कार्रवाई में उन्हें न सिर्फ उत्तराखंड कैबिनेट से बर्खास्त किया गया है बल्कि उन्हें पार्टी से भी अगले 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है, अब फिलहाल कांग्रेस में जाने के उनके कयास लगाये जा रहे हैं।
बेटे व बहू के लिये भी टिकट मांग रहे थे हरक
सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह रावत अपनी बेटे, बहू के साथ ही एक अन्य विधायक के लिये भी टिकट की मांग कर रहे थे। अब लेकिन बीजेपी अन्य पार्टीयों की तुलना में वंशवादी परंपरा को आगे नहीं बढ़ाना चाहती, लिहाजा बीजेपी नेताओं ने उन्हें पार्टी ने अन्य टिकट देने से मना कर दिया। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे और वो लगातार पार्टी नेतृत्व पर दबाब बना रहे थे। उधर हरक सिंह रावत का पूरे मामले में कहना है कि वो उच्च स्तरीय मीटिंग में शामिल होने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर गये थे, और वहाँ वो पार्टी की चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने वाले थे लेकिन तभी बर्खास्तगी का फरमान आ गया।