आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे निरीक्षण

KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी आज निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर शनिवार को सुबह 11.10 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सुबह 11.20 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। 11.35 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। रामलला का दर्शन करने के बाद 12.10 से 12.45 तक अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी पहुंचने की उम्मीद है।

सीएम योगी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक रनवे को अगले वर्ष फरवरी तक उड़ान के लिए चालू कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी माह में आगरा में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण पर काम किया जाएगा। जल्द ही दिल्ली-मेरठ के बीच देश की पहली रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत वहां बनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जल्द संचालित किए जाने की योजना है। इसका जिक्र सीएम योगी ने शीतकालीन सत्र में भी किया था।

ये भी पढ़ें-    इजरायल ने गाजा पर शुरू की बमबारी, एक दिन में 178 फिलिस्तीनियों की मौत

About Post Author