PM मोदी के स्वागत में दुबई में उमड़ा जनसैलाब, जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रधानमंत्री आज कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

दुबई रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि जब क्लाइमेट ऐक्शन की बात आती है, तो भारत ने जो कहा है वह करके दिखाया है। G20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर था। प्रधानमंत्री तीन अन्य हाई लेवल कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। भारत को क्लाइमेट फंडिंग पर सहमति बनने की उम्मीद है। मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के दौरान शुक्रवार यानी आज विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसे सीओपी-28 के नाम से जाना जाता है। ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई विश्व नेता जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी 28 का उच्च स्तरीय खंड है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया साइट X पर कहा ‘दुबई के अल मकतूम हवाई अड्डे से ‘नमस्कार’ जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अभी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं, जो सीओपी -28 का उच्च स्तरीय खंड है। उनके पास कल का पूरा एजेंडा है। इसकी शुरुआत सुबह इस उच्च स्तरीय जलवायु कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रमों से होगी जहां प्रधानमंत्री अपना संबोधन देंगे.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘इसके बाद, वह जलवायु वित्त में परिवर्तन पर संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे जो सहमत क्रेडिट पर गौर करेगा, जो एक ऐसी पहल है जिसमें प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत रुचि है। इसके बाद, प्रधानमंत्री स्वीडन के साथ सह-आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसे लीडरशिप ग्रुप कहा जाएगा.’

ये भी पढ़ें- Rashifal 01 December: आज इस राशि के जातकों को मिलेगा लाभ, जानें अपना राशिफल

About Post Author