खाली कराई गयी गाजीपुर मंडी
दिल्ली- राजधानी की एक मंडी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वहाँ एक संदिग्ध बैग देखा गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल राजधानी की गाजीपुर मंडी का है, जहाँ पर सुबह से भारी भीड़ थी, लोग खरीददारी करने के लिये आये हुये थे, लेकिन तभी वहाँ पर एक संदिग्ध बैग देखा गया, जिसके बाद से वहाँ हड़कम्प मच गया। उधऱ संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही किसी ने पीसीआर पर सूचना दी जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पूरी मंडी को खाली करा जाँच पड़ताल शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर बरामद विस्फोटक को गड्डे खोदकर डिफ्यूज किया गया।
दिल्ली पुलिस ने की पुष्टी
सूत्र बताते हैं कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ही बम निरोधक दस्ता पहुँचा, और पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जाँच की। वहीं दमकल की गाड़िया और बॉम्ब स्क्वाड मौके पर एहतियातन पहुँचाये गये। मिली सूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पीसीआर कॉली मिली थी। उन्होने कहा कि ऐहतियातन सारे एसओपी फालो किए जा रहे हैं। 26 जनवरी से पहले सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, ऐसे में लावारिस बैग मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाई और मौके पर पहुँचकर विस्फोटक को नष्ट कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि भी की है।