इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें हर अपडेट

KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने इस विश्व कप में खेले सभी पांच मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर है। अगर आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें-    मध्यप्रदेश : दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं में फूट की खबरों को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा – इन भ्रामक प्रचार से रहें दूर