उत्तर प्रदेश : सांसद एसटी हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ , कहा – अच्छे इंसान

KNEWSDESK-  सपा सांसद एसटी हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ की । उन्होंने  को मदद देने की बात की वहीं आजम खान के परिवार को सात साल की सजा होने पर भी प्रतिक्रिया दी ।  इसके बाद  इजराइल और फिलिस्तीन  के युद्ध का भी  जिक्र किया।  एसटी हसन ने  प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा। हमें उम्मीद है वह फिलिस्तीन  को मानवीय मदद देंगे।  आपको बता दें कि इजरायल और हमास  का युद्ध जारी है। इसमें इजरायल लगातार फिलिस्तीन पर हमला कर रहा है। इसी को लेकर सांसद एसटी हसन ने बयान दिया है।

सांसद गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बड़े नेता आसानी से टूटने नहीं देंगे । हमें उम्मीद है यूपी के कांग्रेस के साथ टिकटों का बटवारा भी हो जाएगा इसके बाद आजम खान पर बात करते हुए कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति देश में हो रही है। आजम खान को तरह – तरह से परेशान किया जा रहा है । हमें उम्मीद है कि उन्हें बड़ी अदालतों से राहत मिलेगी।

पार्लियामेंट में हुए थे भावुक

एसटी हसन ने  प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं। सपा सांसद ने हमने कई बार उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा। हमें उम्मीद है। वह फिलिस्तीन को मानवीय मदद भी देंगे और भारत इजरायल के जुल्म के खिलाफ खड़ा होगा।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला

सपा नेता अजम खान के परिवार को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। इसमें तंजीन फातिमा , बेटे अब्दुल्ला आजम , आजम खान शामिल है। ये फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला है। इसी को लेकर सांसद एस टी हसन ने बयान दिया है। इससे पहले अखिलेश यादव और शिवपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

 

 

 

 

 

 

 

About Post Author