टाटा मोटर्स 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी नयी Harrier और Safari Facelift, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है | कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स को कुछ बदलाव के साथ पेश करेगी| हाल ही में कंपनी के अपडेटेड वर्जन नए डिजाइन फीचर्स के साथ देखने को मिले हैं| टाटा मोटर्स कल यानि 17 अक्टूबर को अपने दोनों मॉडल्स को लॉन्च करेगी|टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को खरीदने के लिए ग्राहक 25,000 रुपए के अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं|

Tata harrier and safari will launch on October 17 in india check details here Upcoming Tata SUVs: 17 अक्टूबर को होगा धमाका! जब टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी नयी Harrier और Safari Facelift

डिजाइन 

अब इसमें एक नई डिज़ाइन वाली ग्रिल, रिडिजाइन अपडेटेड स्प्लिट हेडलैंप, पूरी चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल शामिल हैं| वहीं इसके बैक साइड में फुल-चौड़ाई वाली एलईडी टेल लाइट्स, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट भी मौजूद है| दोनों एसयूवी में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो सफारी में 19-इंच और हैरियर में 18-इंच के हैं|

केबिन फीचर्स 

नई सफारी और हैरियर में अब 4-स्पोक व्हील वाली स्टीयरिंग के साथ एक नया लोगो, 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-कंट्रोल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के साथ साथ, डैशबोर्ड पर पूरी चौड़ाई में चलने वाली लाइटिंग स्ट्रिप, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें (सफारी में ज्यादा हैं), क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और 7 एयरबैग के साथ 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है|

booking of 2023 tata harrier and tata safari facelift starts from just rs  25000 delivery going to starts in october last know what are the changes  and other features tku | Car

इंजन 

नए फेसलिफ्टेड मॉडल्स को अब नई इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पावर से भी लैस किया गया है, जो इसे पहले के मुकाबले हल्का है और ड्राइविंग में आसान बना सकता है| जबकि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता, दोनों ही गाड़ियों में समान 2.0-L क्रायोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 hp की मैक्सिमम पावर और 350 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा| वहीं इसमें मौजूद 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स फ्रंट व्हील को पावर देने का काम करता है|

कीमत 

नई हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है, वहीं सफारी 16 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर लॉन्च की जा सकती है|

About Post Author