KNEWS DESK- अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच जारी है| पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है| पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई|
पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान टीम को ढेर कर दिया| बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए| रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े| भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए| पाकिस्तान ने 36 रनों पर आठ विकेट गंवाए|
IND vs PAK CWC Match:
♦️42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी टीम
♦️पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए
♦️भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले#INDvsPAK… pic.twitter.com/ja5f8luJzL
— Knews (@Knewsindia) October 14, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में सात बार भिड़ंत हुई और हर बार भारत ने ही जीत दर्ज की| आज दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है| विश्व कप 2023 के इस मुकाबले के लिए दुनिया भर से भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं|