Israel-Hamas Conflict: राजदूत इराज इलाही का बड़ा बयान, कहा- ‘हमास एक ‘इंडीपेंडेंट प्लेयर’ है’

KNEWS DESK- इजरायल-हमास के बीच जारी हमलों के दौरान भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही का एक बड़ा बयान सामने आया है| उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमास के हमलों में ईरान की कोई भूमिका नहीं है| हमास एक ‘इंडीपेंडेंट प्लेयर’ है|

एक इंटरव्यू में राजदूत इराज इलाही ने कहा, वेस्टर्न मीडिया हाल के घटनाक्रमों के लिए ईरान के समर्थन को जिम्मेदार ठहरा रहा है और हमास की स्वतंत्र शक्ति को नकारने का प्रयास कर रहा है| हालांकि, सच में, हमास की ताकत एक निर्विवाद तथ्य है, और यह एक इंडीपेंडेंट प्लेयर बना हुआ है जो अपने दम पर घटनाओं की अगुवाई कर सकता है| इराज ने कहा- संगठन ने ईरान की सहायता के बिना इस ऑपरेशन को अंजाम दिया|आपको बता दें कि ईरान हमेशा फिलिस्तीन के मुद्दों और और वहां के रहने वालों को कानूनी विरोध का सहयोग करेगा|

उन्होंने आगे कहा- ईरान ने हाल के घटनाक्रम में कोई भूमिका नहीं निभाई है| यह रंगभेदी शासन की ओर से किए जा रहे निरंतर उत्पीड़न के खिलाफ  की अपरिहार्य और प्रत्याशित प्रतिक्रिया थीं| पश्चिमी मीडिया यहूदी शासन की भूमिका को छिपाने के लिए इसे बाहरी कारणों, खासकर संघर्ष के प्राथमिक कारण के रूप में फिलिस्तीनियों ईरान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश करता है| इसके अलावा, अमेरिका और उसके सहयोगी इन नए संघर्षों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वो यहूदी शासन की कमजोरियों को बखूबी पहचानते हैं|

About Post Author