KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार यानि आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
उत्तराखंड जाने से पहले एक्स पर लिखा ये
उत्तराखंड जाने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा। मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं.”
जवानों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत भी की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। माननीय प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 12, 2023
पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पीएम ने की पूजा
उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। pic.twitter.com/iIEpO0Cta0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
Sharing some more glimpses from Parvati Kund. pic.twitter.com/knqEzDpa6U
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
At Parvati Kund and Gunji, interacted with the dedicated personnel of the Army, BRO and ITBP. Their unwavering service in challenging conditions is truly commendable. Their spirit and dedication inspires the entire nation. pic.twitter.com/DNGzoDnKwZ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- हादसे वाली जगह का केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया निरीक्षण, “राहत-बचाव कार्य में लोगों का सहयोग सराहनीय”