बेलडा प्रकरण को लेकर धरना समाप्त होने पर आज़ाद समाज पार्टी ने जताया आभार

रिपोर्ट: प्रिंस शर्मा

रुड़की, 11 जून को हुए बेलडा प्रकरण के बाद 19 दिनों तक नगर निगम रूड़की के बाहर धरना देने के बाद एडवोकेट संजीव वर्मा भी कई दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे जिसके बाद कल रात हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल और जिलाधिकारी धीरेंद्र गब्रियल ने रूड़की पहुंचकर अनशनकारी एडवोकेट संजीव वर्मा को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई.

आज, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक पांडेय ने पत्रकारों के साथ बातचीत की और धरना देने वालों के साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल धरना देने वालों की 12 माँगों में से 7 माँगें मानी गई हैं और उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि बाकी माँगों पर भी जल्द ही सहमति की मुहर लगाई जाएगी। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक टम्टा ने यह बताया कि पीड़ितों को लिखित आश्वासन प्राप्त होने के बाद धरना समाप्त किया गया है, और वे आज़ाद समाज पार्टी भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ हैं।

वहीं, आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू राणा ने भी धरने पर बैठे लोगों के साथ ही धामी सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार सभी माँगों को मानेगी और पीड़ितों को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।

About Post Author