उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार

KNEWSDESK-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार गोरखपुर के दौरान जनता दरबार लगाया । और लोगों की समस्याओं को सुना । इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए और लोगों को आश्वासन दिया।  उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर जानबूझ कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और  उन्होंने अधिकारियों  से जमीन कब्जे  के मामलों को सख्ती से निबटने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए । वो गोशाला भी गए वहां पर उन्होंने स्वयं सेवकों को जरूरी निर्देश भी दिए।

कोताही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने  कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें । इलाज के मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी । जनता दर्शन मेें कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं।