छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

KNEWSDESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ के जगदलपुर में जनसभा को सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधरशिला रखी । साथ ही नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने स्टील प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए  कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहती है। स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले है ऐसे में सारी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं।

पीएम मोदी ने जातिगत जनगणना को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सोच रहा हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे। लेकिन अब  कांग्रेस कह रही है कि समुदाय की आबादी फैसला करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका होगा । तो अब क्या वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहते हैं? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे जाना चाहिए और उनके सारे अधिकार छीन लेना चाहिए? और आगे कहा कि  कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं , मै दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस के लोगों द्वारा नहीं चलाई जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपना मुंह बंद करके बैेठे हैं, न तो उनसे पूछा जाता है और न ही यह सब देखने के बाद बोलने की हिम्मत करते हैं। अब कांग्रेस को आउट सोर्स कर दिया गया है।