KNEWS DESK- बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर अयोध्या हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं| जिसके चलते एक्टर बीती रात अयोध्या पहुंचे थे|जहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया| इस मौके पर एक्टर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं|
अनुपम खेर ने कहा कि उनकी मां कहती हैं मुझे भी अयोध्या ले चल मैं अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और अगर मुझे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिला तो मैं आना चाहूंगा, क्योंकि हमारे मुंह से अपने आप निकलता है राम, ओ राम इस संदेश को दुनिया तक पहुंचना है| उन्होंने कहा, मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं| भगवान ने मुझे सब दे दिया| आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं| यहां के हर पत्थर में तीर्थ है|
कश्मीर फाइल्स पर सवाल पूछने पर एक्टर ने कहा कि मैं यहां 21 हनुमान मंदिरों की बात करने आया हूं और सवाल कश्मीर फाइल्स पर है तो मुझे लगता है कश्मीर फाइल्स ने अपना काम कर दिया 370 हटाने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहराता हुआ दिखाई दिया यही है कश्मीर का बदलाव|
अनुपम खेर ने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर कहा कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है वैसी ही वह बात करता है मुझे बचपन से ऐसा सिखाया गया है कि आप जिस वातावरण में बड़े हुए हो उसने आपके मस्तिष्क पर और आपके आचरण पर प्रभाव डाला है तो उस आचरण को दुनिया तक पहुंचाना बहुत जरूरी है| अब हम इस बात पर झगड़ा करें कि सनातन के बारे में उसने क्या कहा, इसमें कोई टाइम वेस्ट करने वाली जरूरत नहीं है|