KNEWS DESK- भारत की भवानी देवी को तलवारबाजी में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की शाओ याकी ने 7-15 से हराया। भवानी देवी कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं लेकिन इस बार वे चूक गईं। आपको बता दें कि भारत ने स्क्वैश में पाकिस्तान को 3-0 से हराया है।
दीपक बोरिया ने प्री-क्वालीफायर में बनाई जगह
भारतीय बॉक्सर दीपक बोरिया ने प्री-क्वालीफायर में जगह बनाई। उन्होंने 51 किलोग्राम वर्ग में मलेशिया के बॉक्सर को 5-0 से हराया।
शूटिंग में मेडल से चूका भारत
भारत शूटिंग में मेडल से चूक गया। रमिता जिंदल और दिव्यांश पंवार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीत हासिल नहीं कर सके। भारत की इस जोड़ी ने शुरुआत में 8-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद 18-20 से पिछड़ गई और मेडल से चूक गया। अगर रमिता-दिव्यांश जीतते तो भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिल जाता।
What a close final that was. Multiple shoot-offs to decide the winner. Tough luck to Divyansh and Ramita, but an inspirational effort nonetheless. 👏🏽👏🏽#IndiaAtAG22 | #Cheer4india pic.twitter.com/83O0SQ9y9F
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 26, 2023
स्क्वैश में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की 2-0 की बढ़त
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वैश में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की जोशना चिनप्पा ने दूसरे मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली है।