KNEWS DESK… अमिरिका में रोबोकॉल घोटाले में दो भारतीय नागरिकों को 41 महीने की सजा सुनाई गई है।अमेरिका के एक अटॉर्नी ने बताया कि दोनों भारतीय नागरिकों को पीड़ितों से 1.2 मिलियन अमेरकी डॉलर अवैध रूप से लेने के मामले में सजा सुनाई गई है । जिजा न्यायाधीश ने धोखाधड़ी की साजिश के मामले में दोषी ठहराया है।
पूरा मामला—
अटॉर्नी फिलिप सेलिंगर ने बताया कि अरुशोबाइक मित्रा और गरबिटा मित्रा को अमेरिकी जिला न्यायाधीश ने धोखाधड़ी की साजिश के एक मामले में दोषी ठहराया था। दोषियों ने लोगों को शिकार बनाया और उनसे पैसे ऐंठे थे। उन्होंने कॉल सेंटर की मदद से अमेरिकी नागरिकों और बुजुर्गों को निशाना बनाया था।
जानकारी के अनुसार, रोबोकॉल कर पीड़ितों के साथ संपर्क बनाया जाता था और इसके बाद उनसे पैसे ऐंठे जाते थे। आरोपियों ने पीड़ितों से ठगी के लिए कई योजनाओं का भी सहारा लिया था। जिसमें सामाजिक सुरक्षा या फिर एजेंसियों का अधिकारी बताकर उनके साथ ठगी की जाती थी। यही नहीं उनके द्वारा पीड़ितों को उनकी बात नहीं मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जाती थी।