मध्य प्रदेश : असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा?

KNEWS DESK… भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा ने आज यानी 16 सितंबर को निशाना साधा.  सरमा ने गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल DMK नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनको अलायंस से बाहर क्यों नहीं करते?

दरअसल, सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा ने मध्य प्रदेश के कटनी में कहा, ”कांग्रेस ने नया गठबंधन बनाया. इसका नाम I.N.D.I.A. ऱख दिया. इसको बनाने के बाद बोलना शुरू किया कि हम I.N.D.I.A. हो गए. इस कारण हम चुनाव जीत जाएंगे. मैं कल महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन सकता हूं? नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम ले लूं तो क्या नेताजी हो जाऊंगा? सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा ने आगे कहा, ”इस I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल DMK की सरकार तमिलनाडु में है. इसका कांग्रेस भी पार्ट है. एक नेता ने सनातन को मलेरिया जैसा बता दिया. ए राजा ने बोला कि हिंदू धर्म एड्स जैसा है. फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला कि हिंदू धर्म की कोई हैसियत नहीं है.सरमा ने कहा, ”भारत का जो भी विकास हुआ वो हिंदू लोगों के कारण किया. सनातन को जब राहुल गांधी के दोस्त मलेरिया और एड्स बता रहे हैं. आप  इन लोगों के साथ के साथ नहीं है तो DMK को गठबंधन से बाहर कर दीजिए.”

About Post Author