वन नेशन वन एजुकेशन को लेकर SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का बयान, कहा-”सिख विरोधी इरादों की अभिव्यक्ति”

KNEWS DESK- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी गुरुद्वारा गंगसर साहिब जैतो में शताब्दी समारोह में शामिल हुए| जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ का आगाज करने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है| उन्होंने कहा कि पंजाब में केजरीवाल का यह बयान उनके पंजाब विरोधी और खासकर सिख विरोधी इरादों की अभिव्यक्ति है|

हरजिंदर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘वन नेशन वन एजुकेशन’ बयान की कड़ी निंदा करता हूं| पंजाब में केजरीवाल का यह बयान उनके पंजाब विरोधी और खासकर सिख विरोधी इरादों को जाहिर करने वाला है| सिखों की अपनी खासियत और पंजाब है| धरती पर गुरुओं द्वारा रचित इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाला कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता|

धामी ने आगे कहा, केजरीवाल की ‘एक राष्ट्र एक शिक्षा’ नीति की अभिव्यक्ति राज्यों की मौलिक विविधता और इतिहास को चोट पहुंचाने की साजिश है| पहले से ही देश में अल्पसंख्यकों और उनकी संस्कृति का दमन कर रही है| इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कई कोशिशें होती रही हैं, जबकि केजरीवाल ने इसी दिशा में व्यक्त करके यह साबित कर दिया है कि वह कभी भी पंजाब के हित में नहीं हैं| पंजाबियों और विशेषकर सिखों को इस कदम पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि क्षेत्र की पहचान खत्म न हो|

About Post Author