KNEWS DESK… देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने एक समारेह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शोध विद्धानों को भारत के बारे में समय-समय पर फैलाई जाने वाली गलत और राष्ट्र विरोधी विनर्श का मुकाबला करने के लिए सबसे आगे रहना होगा.
दरअसल जगदीप धनकड़ वैश्विक परिषद के पुनर्निमित पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए यूरोप के दौरे पर गए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर ऐसे गलत एजेंडे वाले लोगों के लिए यहां चीजें काम नहीं करती हैं, तो वे यूरोप जा सकते हैं, ब्रिटेन जा सकते हैं, वहां हमेशा उन्हें सुनने वाले कुछ लोग होंगे’
‘कुछ लोग भारत का विकास देखते हैं, तो उन्हें यह हजम नहीं होता है-जगदीप धनखड़
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘कुछ लोग भारत का विकास देखते हैं, तो उन्हें यह हजम नहीं होता है. ऐसे नैरेटिव समय-समय पर प्रसारित होते रहते हैं, जो हानिकारक, भयावह और राष्ट्र विरोधी हैं.’ पहले भी जब राहुल गांधी ने लंदन में आरोप लगाया था कि संसद में विपक्ष के माइक्रोफोन बंद किए जा रहे हैं. तो इस पर धनखड़ ने कहा था कि ‘नैरेटिव सेट करने के लिए इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता.’
भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर बड़े पैमाने पर हमला हुआ है-राहुल गांधी
जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले शुक्रवार को ब्रसेल्स में कहा था कि, ‘भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर बड़े पैमाने पर हमला हुआ है और देश की लोकतांत्रिक संरचनाओं को दबाने के इस प्रयास पर यूरोपीय संघ के लोगों में चिंताएं हैं.’ वहीं, भाजपा ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने और भारत विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.