KNEWS DESK… बजरंग दल के मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद अधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया. मोनू मानेसर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके बाद नूंह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह के अनुसार अगस्त के महीने में मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी. इस मामले में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गोरक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया था जिसके खिलाफ बीते फरवरी में दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या के लिए राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया था. कुछ लोगों ने उस पर नूंह में हुई हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने का भी आरोप लगाया था. एक वीडियो में कथित तौर पर उसे सादे कपड़े पहने हुए लोगों द्वारा हिरासत में लेते दिखाया गया है. मानेसर का असली नाम मोहित यादव है. नूंह में 31 जुलाई की हिंसा से पहले मानेसर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने बताया था कि वह बृजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा में शामिल होगा और उसने लोगों से भी इसमें शामिल होने का आग्रह किया था. हरियाणा के नूंह में VHP के नेतृत्व वाली इस यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हिंसा में नूंह और गुरुग्राम के छह लोग मारे गए थे. कई दिनों तक नूंह और आसपास के जिलों में तनाव रहा. इसके मद्देनजर प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू करने के साथ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था.
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय बाद वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था,”मैनें वो वीडियो देखा है, कहीं भी वो लोगों को दंगे करने के लिए नहीं कह रहा है. वह लोगों से यात्रा में भाग लेने का आग्रह कर रहा है.” हरियाणा पुलिस ने कहा था कि हिंसा में मानेसर की भूमिका की भी जांच की जाएगी. इससे पूर्व राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के भिवानी के लोहारू में दो व्यक्तियों नसीर(25) और जुनैद(35) के शव जली हुई कार में मिलने के बाद 16 फरवरी को मानेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मृतक, राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी थे जिनका कथित तौर पर गौरक्षकों ने अपहरण कर लिया था और इसके बाद वे राजस्थान की सीमापार कर हरियाणा में घुस गए थे. राजस्थान पुलिस ने पिछले महीने बताया था कि साजिश रचने और अपराध को बढ़ावा देने में मानेसर की भूमिका ‘सक्रिय जांच के दायरे’ में थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संवाददाताओं से कहा था कि उनकी सरकार मानेसर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेगी. हरियाणा में वीएचपी पदाधिकारी वरुण शर्मा ने दावा किया है कि मानेसर के विरुद्ध कोई मामला नहीं है. उन्होंने कहा,”बजरंग दल के कार्यकर्ता को बिना किसी कारण परेशान किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं.”
यह भी पढ़ें… जानिए कौन है मोनू मानेसर…? जिसकी तलाश कर रही है राजस्थान पुलिस ,मदद को है तैयार हरियाणा सरकार