KNEWS DESK- पूरी दुनिया को आईफोन15 के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई एपल आईफोन15 का दीदार करना चाहता है। आपको बता दें कि लोगों के हाथ ‘मेड इन इंडिया’ फोन पहली बार पहुंचेगा इसलिए हर भारतीय आज रात 10:30 बजने का इंतजार कर रहा है।
एपल आईफोन15 का लॉन्च भारतीयों के लिए क्यों है खास?
भारतीयों के लिए इस बार एपल आईफोन15 का लॉन्च खास है, क्योंकि एक बड़ा इतिहास लिखने जा रहा है। पहली बार ऐसा होगा कि एपल आईफोन की लॉन्चिंग के दिन बिकने वाला आईफोन ‘मेड इन इंडिया’ होगा।
आज से ही शुरू होगी ग्लोबल सेल
एपल आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही आज इसकी ग्लोबल सेल भी शुरू हो जाएगी। इस बार लॉन्चिंग के साथ ही दक्षिण एशियाई देशों के मार्केट में एपल आईफोन15 उपलब्ध हो जाएगा। ये फोन मेड इन इंडिया होंगे।
कब शुरू होगा ऐपल इवेंट
ऐपल इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस बार के इवेंट की थीम वंडरलस्ट है, जिसका मतलब आश्चर्य से भरपूर है। जिसे लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस थीम की वजह से ही माना जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।