KNEWS DESK- बीते रविवार रात करीब 11 बजे कोच्चि से बेंगलुरु जा रहा एयर एशिया का विमान की कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई| विमान में सवार 168 यात्रियों की सांसे थम सी गईं| जानकारी के अनुसार, तकरीनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है|
आपको बता दें कि रविवार देर रात करीब 11 बजे केरल के कोच्चि स्थित कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोच्चि से बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी|अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान को वापस लौटाया गया| विमान कंपनी और एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में हाइड्रोलिक की समस्या आ गई थी|
अधिकारियों ने बताया कि विमान में 168 यात्री और करीब 6 चालक दल के सदस्य मौजूद थे| उधर, यात्रियों को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई वैसे उनकी सांसे थम गईं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई है| अधिकारियों ने आगे बताया कि हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग थी, लैंडिग सुरक्षित रूप से कराई गई है|