KNEWS DESK – सनी देओल की फिल्म गदर 2 का क्रेज फैन्स के सिर से अभी तक उतरा नहीं है| फिल्म के रिलीज को एक महीना होने वाला है| लेकिन फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है फिल्म ने रिलीज के चौथे रविवार को 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है| फिल्म ने पठान और बाहुबली 2 जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है|
सनी देओल की फिल्म गदर 2
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज हुई थी| डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है| फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से हुई लेकिन सनी की फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म किया और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| और लगातार नये रिकॉर्ड बनाती जा रही है|
फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई की और रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को तो फिल्म ने इतिहास रचते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया| साथ ही ‘गदर 2’ ने पठान और बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है| आपको बताते हैं कि ‘गदर 2’ ने रिलीज के 24वें दिन कितने करोड़ कमाए?
चौथे दिन कितने करोड़ का किया कारोबार
‘गदर 2’ की स्टार कास्ट में सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर और गौरव चोपड़ा भी शामिल हैं| फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिलीज के चौथे हफ्ते में भी इस फिल्म ने खूब कमाई की है| जहां ‘गदर 2’ ने चौथे शुक्रवार को 5.2 करोड़ का कलेक्शन किया तो चौथे शनिवार फिल्म की कमाई 5.72 करोड़ रुपये रही| वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं| खबरों के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के चौथे रविवार को 8.50 करोड़ का कारोबार किया है| इसी के साथ फिल्म की 24 दिनों की कुल कमाई अब 501.87 करोड़ रुपये हो गई है|
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनी तीसरी फिल्म
इसी के साथ 500 करोड़ के नेट क्लब में एंट्री करने वाली ‘गदर 2’ तीसरी फिल्म बन गई है| यह एसएस राजामौली की 2017 में आयी फिल्म ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब गदर 2 भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है| आपको बता दे कि तीनों फिल्मों में से ‘गदर 2’ सबसे तेजी से ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली फिल्म है| इससे पहले, ‘पठान’ 28 दिनों में 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज़ फिल्म थी, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी|