एक देश एक चुनाव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा-‘देश के सभी प्रदेशों पर हमला है’

KNEWS DESK… केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 6 अन्य लोगों को इस समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार की इस समिति का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है.

दरअसल आपको बता दें कि इन सबके बीच एक देश एक चुनाव के संर्दभ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की एक प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने एक देश एक चुनाव पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने वन नेशन वन इलेक्शन को संघ पर हमला बताया है. राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘I.N.D.I.A. अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ है. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार संघ एवं उसके सभी राज्यों पर हमला है.’ वहीं एक देश एक चुनाव को लेकर कांग्रेस पीछे हट गई है. जबकि दूसरी तरफ एक देश एक चुनाव को लेकर बनी कमेटी से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने किनारा कर लिया है. इस कमेटी में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी जगह दी गई थी. लेकिन कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक पत्र लिख इस कमेटी का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें… ‘एक देश एक चुनाव’ कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विपक्ष कर रहा विरोध

इन लोगों को बनाया गया है समिति का सदस्य

जानकारी के लिए बता दें  कि इस गठित समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, सीनियर वकील हरीश साल्वे एवं पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें… एक देश एक चुनाव पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार का घिनौना प्रयास है’

About Post Author