KNEWS DESK… पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर से स्पेस ज्ञान को लेकर निशाने पर आ गई हैं. दरअसल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस की सालगिरह के अवसर पर ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं. जहां पर उन्होंने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह दिया है कि अब लोगों के निशाने पर आ गई हैं. जमकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
“राकेश रोशन जब चाँद पर उतरा तब इंदिरा गांधी ने उसे पूछा कि…..?”- ममता बनर्जी #चंद्रयान_3 #RakeshRoshan #Chandrayaan3Landing
मजे लीजिये 😂👇 pic.twitter.com/9MOy6MgrPZ— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) August 24, 2023
दरअसल आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस की सालगिरह के अवसर पर ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थिं जहां पर उन्होंने कहा, ‘जब इंदिरा गांधी चंद्रमा पर पहुंचीं तो उन्होंने राकेश (शर्मा) से पूछा कि वहां से हिंदुस्तान कैसा दिखता है. उन्होंने जवाब दिया ‘सारे जहां से अच्छा’. पिछले हफ्ते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को उसके महत्वाकांक्षी चंद्रयान -3 मिशन की सफलता पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने ‘राकेश रोशन’ से पूछा था कि ‘चंद्रमा’ से धरती कैसा दिखता है.
यह भी पढ़ें… चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बोली ममता बनर्जी, फिसली जुबान,‘जब राकेश रोशन चंद्रमा पर उतरे’