KNEWS DESK :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं| अभी हाल में ही उनकी सदस्यता बहाल हुई है|सदस्यता बहाल होने के बाद वायनाड के दौरे पर गए दौरे के बीच उन्होंने ऊटी की चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा भी किया|राहुल गाँधी ने दौरे को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया साथ ही मॉडीज चॉकलेट की कहानी बताई|
नीलगिरी दौरा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बीते दिनों तमिलनाडु के नीलगिरी के दौरे पर गए थे| जहां उन्होंने ऊटी की एक चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा भी किया था| राहुल गाँधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया और मॉडीज चॉकलेट की कहानी बताई|
उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ऊटी में 70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती है| मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है| हाल ही में मैंने नीलगिरी की यात्रा की थी| इस दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है|
शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी के शेयर किये वीडियो में वो फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं और इस फैक्ट्री के लोगों से पूछ रहे हैं इस पर जीएसटी कितना लगता है| जिसका जवाब मिलता है 18 प्रतिशत| राहुल गांधी कहते हैं कि देशभर की यही समस्या है| मेरे हिसाब से जीएसटी मतलब एक टैक्स होना चाहिए| इस दौरान उन्होंने एक छोटी बच्ची से ऑटोग्राफ भी लिया|
A team of 70 incredible women drives one of Ooty’s famous chocolate factories!
The story of Moddys Chocolates is a remarkable testament to the great potential of India's MSMEs.
Here's what unfolded during my recent visit to the Nilgiris:https://t.co/yNdM37M01M pic.twitter.com/UfPvLryBuC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2023
शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया
राहुल गांधी ने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया था| इस दौरान वो तमिलनाडु के ऊटी भी गए| ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की| यहां लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया था| राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ डांस भी किया| इसी दौरान उन्होंने इस चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा भी किया था|